Table of Contents
Rinku Singh Priya Saroj Wedding: Love Story Turns into Marriage | मोहब्बत से शादी तक – रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का रिश्ता अब बंधन में
समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज Priya Saroj और भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर रिंकू सिंह Rinku Singh शादी करने वाले हैं। जी हां, मोहब्बत जो है अब वो रिश्ते में बंधने वाली है। क्योंकि अब लव मैरिज हो रही है रिंकू सिंह की और प्रिया सरोज की। प्रिया सरोज जो कि मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। वह पिछले कुछ समय से रिंकू सिंह के साथ अपने रिश्तों को लेके चर्चा में थी।
Rinku Singh Priya Saroj Wedding: Families Came Together in Jan 2025 | जनवरी 2025 में दोनों परिवारों की बातचीत से हुई शुरुआत
यह शुरुआत तब हुई जब जनवरी 2025 में उनके परिवार के द्वारा रिंकू सिंह के परिवार को अप्रोच किया गया। आपको बता दें कि प्रिया सरोज के जो पिता हैं तूफानी सरोज वह भी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। तो उन्होंने इसको लेकर बयान भी दिया था और तब इसकी खूब चर्चा हुई थी।
Rinku Singh Priya Saroj Wedding: Engagement on 8th June in Lucknow | 8 जून को लखनऊ में होगी सगाई, खास मेहमान रहेंगे शामिल
अब जानकारी सामने आ गई है कि आखिर यह दोनों कब शादी करने वाले हैं। जी हां, आपको बता दें कि पहले होगी रिंग सेरेमनी जो कि अब से कुछ दिनों में यानी कि 8 जून को होगी। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के एक बड़े होटल में कार्यक्रम होगा। बहुत लिमिटेड लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने की संभावना है और कुछ क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ी भी आ सकते हैं।
इस रिंग सेरेमनी के बाद नवंबर में यानी कि जब हल्की-हल्की ठंड होगी 18 नवंबर को तब यह दोनों शादी कर लेंगे और अभी सिर्फ डेट आई कहां होगी, किस वेन्यू पर होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
तो आपको बता दें कि लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे यह दोनों कपल अब शादी कर रहे हैं। लेकिन यह शादी जो है परिवार के द्वारा बातचीत के जरिए ही हुई है। प्रिया सरोज के पिता यानी समाजवादी पार्टी के नेता तूफानी सरोज ने यूपी तक से खास बातचीत में यह बताया था कि यह बात पहले परिवार के सामने आई। जब प्रिया सरोज की शादी को लेकर बातचीत हो रही थी तब यह बात सामने आई कि वह रिंकू सिंह से मोहब्बत करती हैं और उसके बाद उन्होंने यह भी बात कही कि जब तक दोनों परिवार राजी नहीं हो जाएंगे तब तक हम दोनों शादी नहीं करेंगे। इसके बाद रिंकू सिंह के परिवार से सरोज की मुलाकात हुई और उसके बाद ये सारी चीजें आगे बढ़ी। नहीं शादी विवाह की बातें होती है परिवार में तो शादी विवाह की बातें चल रही तो उसी दौरान बात छ के आई कि दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं बशर्ते दोनों ने कहा था कि जब गार्डियन हम लोगों से सहमत होंगे तब शादी करेंगे अगर गार्डियन नहीं सहमत होंगे तो शादी नहीं होगी ये तो बात तो आ ही जाती है परिवार में सबसे कम उम्र में 25 साल की उम्र में प्रिया सरोज लोकसभा का चुनाव लड़ती है जीती है जिस तरह से रिंकू सिंह का करियर रहा एक बहुत ही मध्यम वर्गीय निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से उठकर उठ के इतनी शहरत उन्होंने हासिल तो कैसे देख रहे हैं बतौर पिता इस इस रिश्ते को आप तूफानी नहीं रिश्ता बहुत अच्छा है जब दोनों आपस में सहमत है उनके परिवार के लोग भी अच्छे हैं परिवार के लोगों से भी मुलाकात हुई है सब लोगों ने रिस्पेक्ट किया सब पूरा परिवार चाहता है ये रिश्ता हो उनके पांच भाई है सब भाई बहन एक बहन है बहन के चाहते हैं ये रिश्ता बने जो है
Rinku Singh Priya Saroj Wedding: Star Cricketer of India and KKR Finisher | भारतीय टीम और KKR के फिनिशर – रिंकू सिंह की प्रोफेशनल झलक
आपको बता दें कि रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 स्क्वाड के सदस्य हैं भारत के लिए वो खेलते रहते हैं इसके अलावा अगर हम बात करें वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से फिनिशर की भूमिका में नजर आते हैं। हालांकि 2025 का जो आईपीएलl सीजन रहा वह उनके लिए बहुत खास नहीं रहा है। बगौर बल्लेबाज उनकी खूब चर्चा होती रहती है।
Rinku Singh Priya Saroj Wedding: Young SP MP Who Defeated VP Saroj | वीपी सरोज को हराकर मछलीशहर से बनीं युवा सांसद प्रिया सरोज
अभी हम बात करें प्रिया सरोज की तो प्रिया सरोज समाज पार्टी की युवा सांसद हैं। वो इस बार जौनपुर की मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से वीपी सरोज को हराकर वह पहली बार सांसद बनी हैं।
इन दोनों की अगर मोहब्बत की बात करें तो जब प्रिया सरोज नोएडा में पढ़ाई कर रही थी। लॉ की पढ़ाई कर रही थी। उस दौरान रिंकू सिंह से उनकी मुलाकात हुई और यह मुलाकात बातचीत धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई। मोहब्बत हुई और अब बात रिश्ते की हो रही है। जल्द ही शादी हो जाएगी।